मंडी:कोटली विकास खंड के कोट गांव की एक बुजुर्ग महिला मकान न होने के चलते गौशाला में गाय के साथ रहने को मजबूर है. इसे लेकर गुरु रविदास महासभा संगठन ने प्रशासन से महिला को नए मकान के लिए मदद देने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर गुरु रविदास महासभा की प्रधान मीना देवी बुजुर्ग महिला को लेकर अतिरिक्त दंडाधिकारी श्रवण मांटा से मिली.
इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महिला को नए मकान के लिए सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है दरअसल, कोटली विकास खंड के कोट गांव की एक बुजुर्ग विधवा महिला का 10 अगस्त को बारिश से मकान गिर गया था, जिसके बाद पंचायत और प्रशासन ने अभी तक बुजुर्ग महिला की कोई मदद नहीं की गई है.
गुरु रविदास महासभा के जिला प्रधान मीना देवी ने बताया कि 10 अगस्त को विकासखंड कोटली के कोट गांव की बुजुर्ग विधवा महिला का मकान बारिश के कारण गिर गया और अभी तक प्रशासन और पंचायत प्रधान ने इनकी कोई मदद नहीं की है. उन्होंने कहा कि इनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. बेटा 16 सालों से लापता है. पति का भी 15 साल पहले निधन हो चुका है. इन सबके बावजूद पंचायत ने इन्हें आइआरडीपी में नहीं डाला गया है.