हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में मकान गिरने पर गौशाला में रहने को मजबूर बुजुर्ग, प्रशासन से मदद की गुहार - widow living in cowshed

कोट गांव की एक बुजुर्ग महिला मकान न होने के चलते गौशाला में गाय के साथ रहने को मजबूर है. इसे लेकर गुरु रविदास महासभा संगठन ने प्रशासन से महिला को नए मकान के लिए मदद देने की मांग की है.

memorandum to ADC Mandi
बुजुर्ग महिला एडीसी मंडी को ज्ञापन सौंपते हुए

By

Published : Aug 19, 2020, 8:47 AM IST

मंडी:कोटली विकास खंड के कोट गांव की एक बुजुर्ग महिला मकान न होने के चलते गौशाला में गाय के साथ रहने को मजबूर है. इसे लेकर गुरु रविदास महासभा संगठन ने प्रशासन से महिला को नए मकान के लिए मदद देने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर गुरु रविदास महासभा की प्रधान मीना देवी बुजुर्ग महिला को लेकर अतिरिक्त दंडाधिकारी श्रवण मांटा से मिली.

इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महिला को नए मकान के लिए सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है दरअसल, कोटली विकास खंड के कोट गांव की एक बुजुर्ग विधवा महिला का 10 अगस्त को बारिश से मकान गिर गया था, जिसके बाद पंचायत और प्रशासन ने अभी तक बुजुर्ग महिला की कोई मदद नहीं की गई है.

वीडियो

गुरु रविदास महासभा के जिला प्रधान मीना देवी ने बताया कि 10 अगस्त को विकासखंड कोटली के कोट गांव की बुजुर्ग विधवा महिला का मकान बारिश के कारण गिर गया और अभी तक प्रशासन और पंचायत प्रधान ने इनकी कोई मदद नहीं की है. उन्होंने कहा कि इनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. बेटा 16 सालों से लापता है. पति का भी 15 साल पहले निधन हो चुका है. इन सबके बावजूद पंचायत ने इन्हें आइआरडीपी में नहीं डाला गया है.

वहीं, 61 वर्षीय वृद्ध महिला हिमी देवी ने बताया कि बारिश के कारण उसके दो कमरों के मकान की छत गिर गई है. पंचायत और प्रशासन ने उनकी अभी तक कोई भी मदद नहीं की है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आइआरडीपी में डाला जाए और नया मकान तैयार करने के लिए सहायता राशि दी जाए.

आपको बता दें कि मकान गिरने के बाद बुजुर्ग महिला को मजबूरी में गौशाला में गाय के साथ रहना पड़ रहा है. गुरु रविदास महासभा ने सरकार और प्रशासन से मांग की हैं कि बेसहारा गरीब बुजुर्ग महिला को जल्द से जल्द नया मकान बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत की जाए, ताकि वृद्ध महिला सुरक्षित अपने आवास के अंदर रह सके.

ये भी पढ़ें:बेटियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए हो रहे कार्य: ऋग्वेद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details