हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाति विशेष पर टिप्पणी को लेकर भड़की गुरु रविदास महासभा, DSP को सौंपी शिकायत - DSP Karna Guleria

फेसबुक पर जाति विशेष पर कुल्लू जिला के एक व्यक्ति की ओर से टिप्पणियां करने पर गुरु रविदास राज्य स्तरीय महासभा व अन्य कई संगठनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है.

Guru Ravidas Mahasabha
गुरु रविदास महासभा

By

Published : Jun 23, 2020, 5:46 PM IST

मंडी: सोशल मीडिया पर आए दिन लोग टिप्पणियां करते रहते है. हाल ही में फेसबुक पर जाति विशेष पर कुल्लू जिला के एक व्यक्ति की ओर से टिप्पणियां करने पर गुरु रविदास राज्य स्तरीय महासभा व अन्य कई संगठनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. संगठन के पदाधिकारियों ने डीएसपी मंडी से मिलकर मामले में कड़ी कार्रवाई अमल पर लाने की मांग भी की है.

गुरु रविदास राज्य स्तरीय महासभा के उपाध्यक्ष तारा चंद भाटिया ने आरोप लगाया कि कुल्लू जिला का एक व्यक्ति फेसबुक पर जाति विशेष के बारे में अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है, जिससे जाति विशेष के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति अखिल भारतीय क्षेत्रिय महासभा का पदाधिकारी है.

वीडियो.

अभद्र टिप्पणियां करके कोरोना संकट की घड़ी में सामाजिक माहौल खराब किया जा रहा है. भाटिया ने बताया कि उक्त व्यक्ति आए दिन अभद्र टिप्पणियां करता रहता है. उन्होंने कहा कि फेसबुक पर की गई टिप्पणियों से जाति विशेष के लोग आहत हैं और मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है.

इस तरह की टिप्पणियों से माहौल भी खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि अभद्र टिप्पणियां करके जाति विशेष समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक तरह सारा विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, लेकिन उक्त व्यक्ति फेसबुक पर जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है.

महासभा ने तुरंत उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है और सख्त कार्रवाई अमल पर लाने की गुहार लगाई है. वहीं, डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details