मंडी: छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश उत्सव कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य ग्रंथि सुखदेव सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
मुख्य ग्रंथि सुखदेव सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष नगर कीर्तन का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने समाजिक बुराइयों को खत्म करने में अपना योगदान दिया था. उन्होंने सती प्रथा को खत्म करने के लिए अपना योगदान दिया था.