हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के चरित्र पर अभद्र टिप्पणी से भड़का गुर्जर समुदाय, मंडी में किया धरना प्रदर्शन - गुर्जर एकता मंच मंडी का धरना प्रदर्शन

मंडी में गुर्जर समुदाय के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने गुर्जर समुदाय की महिलाओं के चरित्र को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि लेखक की अन्य पुस्तकों का अवलोकन करने के लिए एक कमेटी बनाई जाए और सभी पुस्तकों का बारीकी से अध्ययन किया जाए.

गुर्जर एकता मंच
गुर्जर एकता मंच

By

Published : Aug 16, 2021, 5:23 PM IST

मंडी: 1985 में प्रकाशित पुस्तक में गुर्जर समुदाय की महिलाओं के चरित्र को लेकर की गई टिप्पणी पर गुर्जर समुदाय भड़क गया है. अभद्र टिप्पणी के विरोध में सोमवार को गुर्जर समुदाय के लगभग 450 लोगों ने मंडी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और एडीएम मंडी के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजकर पुस्तक को सरकारी संस्थानों से हटाने की मांग उठाई है.

गुर्जर एकता मंच के जिला संयोजक अभिमन्यु गोरसी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश संस्कृति, अर्थव्यवस्था एवं इतिहास नामक पुस्तक को पढ़ना शुरू किया तो मालूम हुआ कि इस पुस्तक के 2016 वाले लेटेस्ट एडिशन के 43 नंबर पन्ने पर गुर्जर समुदाय की महिलाओं के चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है. पुस्तक को स्व. लेखक गोवर्धन सिंह ने लिखा है और इसका प्रकाशन मिनी राय बुक आउट्स की तरफ से किया गया है. इस पुस्तक का पहला एडिशन 1985 में प्रकाशित हुआ था.

वीडियो.
अभिमन्यु गोरसी ने बताया कि यह पुस्तक सरकार द्वारा अप्रूव्ड पुस्तक है. ऐसे में इस किताब को सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और प्रकाशक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इनका कहना है कि इसी पुस्तक में अन्य समुदायों के प्रति भी अभद्र टिप्पणियां की गई हैं जिनकी जानकारी उन समुदायों को दी जा रही है. वहीं, इन्होंने सरकार से यह मांग भी उठाई है कि लेखक की अन्य पुस्तकों का अवलोकन करने के लिए एक कमेटी बनाई जाए और सभी पुस्तकों का बारीकी से अध्ययन किया जाए.


वहीं, इन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार पुस्तक को जल्द वापस नहीं लेती है तो फिर गुर्जर समुदाय के लोग प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस मौके पर गुर्जर एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश राव और पंजाब व हरियाणा से आए गुर्जर एकता मंच के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सोलन मेकशिफ्ट अस्पताल में 5 दिन से हड़ताल पर स्टाफ, मांगों को लेकर CM और स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार

ये भी पढ़ें:HPU में याद किए गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details