हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UPSC आकांक्षियों के लिए मार्गदर्शन और काउंसलिंग सत्र आयोजित, एडीसी मंडी ने दिए टिप्स - हिमाचल प्रदेश न्यूज

यूपीएससी आकांक्षियों के मार्गदर्शन और काउंसलिंग के लिए आरंभ किए गए समर्थन कार्यक्रम के तहत वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में आज चौथा मार्गदर्शन और काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने 36 युवा विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए.

Guidance and counseling session for UPSC aspirants, यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए मार्गदर्शन और परामर्श सत्र
फोटो.

By

Published : Jan 21, 2021, 7:41 PM IST

मंडी:जिला प्रशासन द्वारा यूपीएससी आकांक्षियों के मार्गदर्शन और काउंसलिंग के लिए आरंभ किए गए समर्थन कार्यक्रम के तहत वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में आज चौथा मार्गदर्शन और काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने 36 युवा विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए.

अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं से असफलता से निरूत्साहित हुए बिना लगातार समर्पित प्रयास जारी रखने का आह्वान किया. सामान्य ज्ञान के लिए प्रतिदिन राष्ट्रीय पेपर पढ़ने और देश विदेश के घटनाक्रम को लेकर विशलेषणात्मक दृष्टि रखने को कहा.

वीडियो रिपोर्ट.

'परीक्षा पास करने से जुड़े हर पहलू को लेकर युवाओं का मार्गदर्शन'

उन्होंने कहा कि परीक्षा के विषयों से लेकर किताबों तक के बारे में सही जानकारी के अभाव में यहां वहां भटकना पड़ता है. हमारा प्रयास है कि समर्थन कार्यक्रम के जरिए परीक्षा पास करने से जुड़े हर पहलू को लेकर युवाओं का मार्गदर्शन किया जाए. उनकी समस्याएं सुनकर समाधान किया जाए. उनके वित्तिय दिक्कतों से लेकर मानसिक परेशानियों तक में मदद की जाए.

वहीं, इस अवसर पर यूपीएससी आकांक्षियों ने समर्थन के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और अपने अनुभव सांझा किए. बता दें कि समर्थन यूपीएससी आकांक्षियों के लिए मंडी जिला प्रशासन का एक निशुल्क कार्यक्रम है.

'परीक्षा को लेकर युवा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और काउंसलिंग करते हैं'

इसके तहत युवाओं-विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के हर पहलू से अवगत करवाया जा रहा है. जिला में काम कर रहे आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारी परीक्षा को लेकर युवा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और काउंसलिंग करते हैं.

ये भी पढ़ें-कुल्लू राजघराने की राजमाता ईना देवेश्वरी सिंह का अंतिम संस्कार, बुधवार शाम हुआ था निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details