मंडीः पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वे बदले की भावना से काम नहीं करेंगे. अब जो किया जा रहा है, वह नगर निगम चुनावों के दौरान कांग्रेस का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. बाली ने कहा कि हमारा लक्ष्य मछली की आंख है और कोई हमारा लक्ष्य आगे-पीछे नहीं कर पाएगा.
मैं हूं चार्जशीट एक्सपर्ट: जीएस बाली
पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और यदि सरकार चार्जशीट दर्ज करने जा रही है, तो वे इसके लिए तैयार हैं. बाली ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे मंत्रियों के खिलाफ बनाई तथाकथित चार्जशीट की जांच करवाने जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार इसमें काफी देरी कर दी है. यह कार्रवाई तो सरकार के आते ही शुरू हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और दो बार इस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. यदि सरकार को कार्रवाई करनी है तो करे.
ये भी पढ़ें:शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा