मंडीःजीएस बाली को नगर निगम मंडी के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक तैनात किया गया है. इसी संदर्भ में वीरवार को उन्होंने मंडी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. पूर्व मंत्री जीएस बाली ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कभी भी किसी पद का अहंकार नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री रहते कईं नेता अपना चुनाव हारे हैं. यहां तक कि वह स्वयं मंत्री होने के बाद भी विधानसभा चुनावों में रगड़ा खा चुके हैं.
पद का अहंकार न करने की सलाह
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी है, लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखने की जरूरत है कि कई नेता मुख्यमंत्री रहते हुए भी चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मात्र कुछ वोटों से उन्हें भी हार देखने को मिली गई है. इसलिए कभी भी किसी पद का अहंकार नहीं करना चाहिए.
धनशक्ति और जनशक्ति के बीच मुकाबला
जीएस बाली ने कहा कि मंडी नगर निगम चुनावों में इस बार धनशक्ति और जनशक्ति के बीच मुकाबला होगा. भाजपा की सरकार सत्ता में है और भाजपा धनशक्ति के दम पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस जनशक्ति के दम पर. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने नगर निकाय और पंचायत चुनावों में भी सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया था. उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया कि अगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.