मंडी: जिला में कांस्टेबल भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट के आखिरी दिन युवाओं में खाकी पहनने का खूब जोश दिखा. पड्डल मैदान में सुबह पांच बजे से ही युवाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.
युवाओं ने हर पड़ाव को पार करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. हालांकि कुछ युवा रेस और लांग जंप में पिछड़ गए. आखिरी दिन 15 सौ युवाओं को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था.
करीब दस दिनों तक मंडी जिला में कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई. शुरूआती दिनों में महिला कांस्टेबल पदों के लिए युवतियों ने मैदान में पसीना बहाया. बाद में पुरूष कांस्टेबल पदों के लिए ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया शुरू हुई जोकि आखिरी दिन भी जारी रही. युवतियों के ग्राउंड टेस्ट में लांग और हाई जंप बाधा बना, जबकि युवाओं का खाकी पहनने का सपना रेस और लांग जंप ने तोड़ा. ग्राउंड टेस्ट के दौरान पुलिस दलालों पर भी निगरानी रखे हुए थे. रोजाना युवाओं को सुबह दलालों से सावधान रहने की सलाह भी दी जाती रही.