मंडी: देश की रक्षा में तैनात धर्मपुर क्षेत्र का एक सैनिक सात फेरे भी नहीं ले सका. कश्मीर में भारी बर्फबारी में फंसा जवान बीते वीरवार को शादी के दिन मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के गांव खैर पड़ाना नहीं पहुंच सका. सैनिक की इस कुर्बानी पर सेना ने ट्वीट कर कहा है कि एक सैनिक के लिए देश हमेशा सबसे पहले है और जिंदगी उसके लिए इंतजार कर लेगी.
वर और वधू पक्ष ने विवाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी लेकिन कश्मीर में भारी बर्फबारी में फंसा सैनिक सुनिल अपने घर ही नहीं पहुंच पाया. वधू पक्ष से बातचीत के बाद परिजनों ने निर्णय लिया है कि शादी अब आगे शुभ मुहूर्त देखकर होगी. सुनील के बड़े भाई विक्की कुमार ने बताया कि सुनील कश्मीर से घर के लिए रवाना हो गया है लेकिन अब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि एक या दो दिनों में सुनील के घर पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि पाकिस्तान बॉर्डर रजौरी पर तैनात 26 साल के सुनील का विवाह 15 जनवरी 2020 को दलेड में तय हुआ था. 16 जनवरी को बारात दलेड़ जाने वाली थी लेकिन भारी बर्फबारी के कारण सुनील घर नहीं पहुंच पाया है.