मंडी:अमूमन जब किसी की शादी होती है तो दूल्हा महंगी लग्जरी कारों में बैठकर दुल्हन के घर जाता है, लेकिन मंडी जिले में एक दूल्हा किसी महंगी कार में नहीं बल्कि बुलेट पर दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में इस शादी की चर्चा हो रही है. बात उप तहसील बलद्वाड़ा के गांव बछवांण मनोहर लाल ठाकुर और बिमला ठाकुर के बेटे सुशील की हो रही है. जहां सुनील और सुमन की 2 दिन पहले 13 मई को शादी हुई है.
दरअसल, अपनी शादी में दूल्हे सुशील ने दुल्हन को बुलेट पर लाने का निर्णय लिया. उनकी खुशी के खातिर माता पिता ने भी खुशी से अपनी सहमति दे दी. पंजाब से आए हुए सुशील के दोस्त विकी कटानी कलां लुधियाना से अपनी इनोवा गाड़ी लेकर आये थे और उसे सजाकर तैयार भी किया था. मगर दूल्हे सुशील ने बुलेट पर ही ससुराल जाने का मन बना लिया. बता दें कि सुशील और इनका परिवार काफी समय से लुधियाना पंजाब में रह रहे हैं. वहां से हिमाचल आकर सुशील की शादी इनके मामा के घर लोअर भांवला से हुई.