शिमला:पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई हवाई अड्डा नहीं है. पूर्व की जयराम सरकार ने इसके लिए प्रयास किए और आरंभिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वित्तायोग से 1 हजार करोड़ रुपए की सिफारिश हासिल करने में भी कामयाब रही. इसी बीच, हिमाचल में सत्ता परिवर्तन हो गया और सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में गठित कांग्रेस सरकार ने पूर्व सरकार के कई फैसले रद्द कर दिए.
अभी तक विपरीत फैसला नहीं:फिलहाल, सुखविंदर सिंह सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कोई विपरीत फैसला नहीं लिया है.अलबत्ता 1 कदम आगे बढक़र सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट कमेटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट के बाद पब्लिक हियरिंग की अनुमति भी दे दी है. अब सवाल ये है कि क्या मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाएंगे? क्या मौजूदा सरकार मंडी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए तत्परता से काम करेगी?
सीएम सुखविंदर ने आगे बढ़ाई एयरपोर्ट की बात:हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में 2019 में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में अपना ड्रीम प्रोजेक्ट अस्तित्व में लाया. इसके लिए पूर्व सरकार के कार्यकाल में सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट कमेटी बनाई गई थी. फिर एसआर एशिया नामक फर्म ने इंपैक्ट रिपोर्ट तैयार की. अब मौजूदा सरकार में सीएम सुखविंदर सिंह ने इस काम में 1 कदम और आगे बढ़ाया है. पूर्व सरकार ने प्रोजेक्ट के सामाजिक प्रभाव का आकलन करने के लिए सोशल इंपैक्ट असेस्मेंट कमेटी बनाकर प्रक्रिया तेज की. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए पब्लिक हियरिंग यानी जन सुनवाई के लिए अनुमति दे दी है.
सीएम सुखविंदर सिंह आगे बढ़ाना चाहते प्रोजेक्ट: ये कदम दर्शाता है कि सीएम सुखविंदर सिंह इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं. पिछले सप्ताह राज्य सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने जनसुनवाई के लिए अपनी अनुमति मंडी के डीसी कार्यालय को भेज दी है. एसआर एशिया फर्म की रिपोर्ट आने के बाद जन सुनवाई आवश्यक है और फिर आगे की प्रक्रिया पूरी होगी. पब्लिक हियरिंग के बाद अगले महीने यानी मार्च के अंत तक फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी.अंतिम रिपोर्ट को मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ समिति के पास भेजा जाएगा. फिर एक साल के भीतर भूमि अधिग्रहण किया जा सकेगा.
करीब 70 प्रतिशत जनता ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पक्ष में:मंडी के बल्ह में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए सोशल इंपैक्ट असेस्मेंट कमेटी ने जो सर्वेक्षण किया, उसमें करीब 70 प्रतिशत जनता परियोजना के पक्ष में है. ये सर्वे घर-घर जाकर हुआ है. राजस्व विभाग की जनसुनवाई की अनुमति के बाद अब प्रोजेक्ट एरिया की 5 पंचायतों में पब्लिक हियरिंग होगी. यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वो जनसुनवाई के दौरान भी उन्हें दर्ज करवा सकता है. जनसुनवाई के बाद प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा.