सुंदरनगर:नशे की लत इंसान को बावरा बना देती है, नशे की डोज ना मिलने पर आदमी कोई गुनाह करने से भी गुरेज नहीं करता. ऐसा ही एक मामला जिला मंडी के सुंदरनगर में पेश आया है, जहां नशे की लत में डूब चुके पोते ने पैसों के लिए अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया.
मामला मंडी जिला के गोहर क्षेत्र का है, मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय पोते को नशे की लत लग चुकी थी. वह आए दिन अपनी दादी से जेब खर्च के लिए पैसे ले जाता था, लेकिन जब आरोपी की दादी को उसके नशे की लत के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने पोते को पैसे देने से इंकार कर दिया. जिस पर गुस्साए पोते ने दादी के साथ हाथापाई शुरू कर दी और कमरे में पड़े शीशे के टुकड़े से दादी का सीना छलनी कर उसे मौत के घाट उतार दिया.