मंडी: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो के परीक्षा परिणामों में जिला के सरकारी स्कूलों के होनहारों ने निजी स्कूलों को पछाड़ दिया है. आर्टस, कॉमर्स और साइंस में मंडी जिला के दस होनहार टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इनमे नौ स्थान बेटियों ने ही झटके हैं.
टॉप टेन की फेहरिस्त में निजी स्कूलों के महज दो छात्र ही जगह बनाने में सफल हुए हैं, तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स में सरकारी स्कूलों के आठ होनहारों ने मेरिट में स्थान बनाया है. इन आंकड़ों की लिहाज से ये कहा जा सकता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी सुधरने लगा है. वहीं अगर बात पिछले वर्ष की करें तो वर्ष 2019 में तीनों स्ट्रीम में टॉप टेन में महज चार होनहार ही थे. आर्टस में दो, साइंस और कॉमर्स में एक एक होनहार ने जगह-जगह बनाई थी. व
आर्टस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोग (दूदर) मंडी की श्रेया ने प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है. श्रेया ने 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाई (औट) की कृतिका ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया.