हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दीक्षांत समारोह में वन मंत्री ने की शिरकत, बोले- देश को नौजवान अधिकारियों से ज्यादा उम्मीदें - वन मंत्री ने की शिरकत

वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर्स कॉलेज सुंदरनगर के चौथे दीक्षांत समारोह में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समय नौजवान अधिकारियों की देश को बहुत जयादा जरूरत है.

दीक्षांत समारोह में वन मंत्री ने की शिरकत

By

Published : Sep 5, 2019, 6:31 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 7:25 AM IST

सुंदरनगर: वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर्स कॉलेज सुंदरनगर के चौथे दीक्षांत समारोह में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस समय नौजवान अधिकारियों की देश को बहुत जयादा जरूरत है. ऑफिसर क्लब बीबीएमबी कॉलोनी सुन्दरनगर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता विधायक राकेश जम्वाल ने की.

प्रदेश को क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण अधिनियम (कैम्पा) के अन्तर्गत केंद्र से 1660.72 करोड़ रुपये मिले हैं. यह राशि वानिकी क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों पर खर्च की जाएगी. जिससे प्रदेश के लोगों को आजीविका कमाने के साधन भी मुहैया होंगे.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की वन संपदाएं, पर्यावरण और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठा रही है. कैम्पा के तहत मिली 1660.72 करोड़ रुपये की राशि को गवर्निंग बॉडी की बैठक के उपरांत चरणबद्ध तरीके से खर्च किया जाएगा. इसका उपयोग वृक्ष रोपण, जल संरक्षण, वनों के आधारभूत विकास, वन्य जीव गतिविधियों, स्कूली बच्चों द्वारा वृक्षारोपण, बंदर नसबंदी जैसे कार्यक्रमों में किया जाएगा.

दीक्षांत समारोह में वन मंत्री ने की शिरकत

इसके अतिरिक्त 157 करोड़ रूपये की राशि वनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है. इस मौके पर वन अधिकारी शिवांगी डिमरी को गोल्ड मेडल तथा अन्य सभी 30 प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य वन अरण्यपाल एचएस डोगरा, प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक किरूपा शंकर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, नगर परिषद की अध्यक्ष पूनम शर्मा, पंचायत समिति के अध्यक्ष सोहन लाल, पार्षद गण, संयुक्त निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान सीएल जोशी, अरण्यपाल उपासना पटियाल सहित अन्य वन अधिकारी भी उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 5, 2019, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details