मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रदेश के समृद्ध और प्रबुद्ध लोगों से रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ जुड़ने की अपील की. ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद की जा सके. दरअसल, मंडी जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सर्किट हाउस मंडी में समारोह आयोजित किया गया था.
जिले के 20 स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हमारे समाज में बहुत से लोग हैं जो सामर्थ्यवान हैं और यह दूसरों की मदद कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है. यह नारा तभी फलीभूत हो सकता है, जब सभी मिलकर चलें और एक-दूसरे की मदद करें. इस दौरान उन्होंने जिले के 20 स्वच्छता कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया और हाईजीन किट और 12 दिव्यांगों को व्हील चेयरें भी बांटी.