मंडी:दिव्यांग लोगों के लिए जिला प्रसाशन और रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से एक नई पहल 'संवेदना' की शुरुआत सुंदरनगर से की गई. इसका शुभारंभ राज्यपाल एवं राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Arlekar Mandi visit)द्वारा किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय रेड क्रॉस प्रबंध निकाय सदस्य डॉ. साधना ठाकुर, विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.
बता दें कि जिला मंडी में 'संवेदना' की शुरुआत से प्रदेश भर में पहली बार विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए एक नई पहल कर इन्हें घर द्वार विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. योजना के तहत फिजियोथेरेपिस्ट विशेष क्षमता वाले व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. लंबे समय से बीमार तथा कोमा के रोगियों के दरवाजे पर व्यायाम करेंगे. इसका उद्देश्य विशेष योग्यता वाले व्यक्तियों में स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान,स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता को बढ़ावा देना है.