हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NO पार्किंग जोन में खड़े कर दिए सरकारी वाहन, नहीं है कोई पूछने वाला

ताजा मामला मंडी शहर के बीच का है. जहां पर दोपहर में साहब कहीं चले गए हैं और चालक ने नो पार्किंग में आराम से गाड़ी पार्क कर दी है और खुद फोन पर व्यस्त हैं. यहां पर एक सरकारी गाड़ी लगभग आधे घंटे से ज्यादा नो पार्किंग में खड़ी रही. वो भी शहर के बीचोंबीच जहां आम लोगों को 2 मिनट गाड़ी रोक कर फोन भी सुनने नहीं दिया जाता. अकसर नो पार्किंग स्थानों पर पुलिस वाले कई बार कहते सुने गए हैं कि आप नो पार्किंग में रुक नहीं सकते.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 13, 2019, 8:28 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम के गृह जिले के शहर मंडी की अगर बात की जाए तो यहां पर सरकारी गाड़ियां अकसर बड़ी देर तक सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़ी हुई पाई जाती हैं. बड़ी बात तो यह है कि जिस स्थान पर सरकारी वाहन पार्क होता है उस तरफ बेचारे पुलिस वाले भी जाने से कतराते हैं चालान तो दूर की बात है.

NO पार्किंग जोन में खड़ा सरकारी वाहन

ताजा मामला मंडी शहर के बीच का है. जहां पर दोपहर में साहब कहीं चले गए हैं और चालक ने नो पार्किंग में आराम से गाड़ी पार्क कर दी है और खुद फोन पर व्यस्त हैं. यहां पर एक सरकारी गाड़ी लगभग आधे घंटे से ज्यादा नो पार्किंग में खड़ी रही. वो भी शहर के बीचोंबीच जहां आम लोगों को 2 मिनट गाड़ी रोक कर फोन भी सुनने नहीं दिया जाता. अकसर नो पार्किंग स्थानों पर पुलिस वाले कई बार कहते सुने गए हैं कि आप नो पार्किंग में रुक नहीं सकते.

NO पार्किंग जोन में खड़ा सरकारी वाहन

इस मामले की आम लोगों ने कड़ी निंदा की है और सरकार व प्रशासन से ऐसे मामलों में गंभीरता दिखाने का आग्रह किया है या फिर इस प्रकार की छूट फिर आम लोगों को भी दिए जाने की मांग उठाई है. इसके साथ ही जब सड़क पर नो पार्किंग पर सरकारी वाहन पार्क होंगे तो आम लोग भी वाहनों को वहां पर पार्क करने से गुरेज नहीं करते.

NO पार्किंग जोन में वाहन

जब मंडी शहर में नो पार्किंग में खड़े सरकारी वाहन के बारे में पता किया गया तो ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई, लेकिन इस वाहन के नंबर से यह गाड़ी सराज यानि सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र की प्रतीत हो रही थी. अब इस बारे में क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो जनता में रोष बढ़ता जाएगा.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत होकर पंचायत में पहुंचा सचिव, पुलिस ने जांच के लिए भेजा आरोपी का ब्लड सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details