हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की नाकामी उजागर, रोहांडा स्कूल में 5 अध्यापकों के पद खाली - शिक्षा विभाग

सुंदरनगर के एक सरकारी स्कूल में पिछले कुछ समय से पांच अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं. जिस कारण स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

Government school in Sundernagar vacant posts of five teachers

By

Published : Oct 17, 2019, 4:13 PM IST

मंडी: उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत रोहांडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पिछले 4 महीनों से 5 अध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं, जिससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अध्यापक नहीं होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही.

जानकारी के अनुसार इस समय स्कूल में 222 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिन्हें अध्यापकों के पद खाली होने से अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है. वहीं, आने वाले दिनों में बच्चों के बोर्ड के एग्जाम हैं, लेकिन शिक्षा विभाग और सरकार की तरफ से बच्चों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो.

ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि स्कूल में पिछले लंबे समय से अध्यापको के 5 पद खाली पड़े है जिस में एक फिजिक्स, टीजीटी हिंदी, टीजीटी इंग्लिश और दो पद कॉमर्स के खाली हैं. इन पदों को भरने के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक राकेश जम्वाल को शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details