करसोग : प्रदेश सरकार की प्याज खरीदने में की गई देरी डिपो धारकों को अब महंगी पड़ गई है. करसोग में उचित मूल्य की दुकानों में सस्ती खेप पहुंचने तक खुले बाजार में देसी प्याज के भाव गिर कर 60 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. जबकि सरकार का यही सस्ता प्याज डिपुओं में इन दिनों 70 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है.
यही नहीं तुर्की से आयात किया गए प्याज के रेट भी अब 40 से 45 रुपये प्रति किलो तक लुढ़क गए हैं.ऐसे में डिपुओं में अब महंगे बिक रहे सरकारी प्याज को खरीददार नहीं मिल रहे हैं.
उधर प्रशासन ने भी डिपो धारकों को जबरदस्ती प्याज नहीं भेजने के निर्देश जारी कर दिए है.इससे डिपो मालिकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज के रेट अभी और गिर सकते है. इससे आम लोगों की परेशानी जरूर कम होगी. डिपो धारकों ने सरकार से थोक में 64 रुपये किलो प्याज खरीदा है.
बाजार के रिटेल भाव से भी 4 रुपये अधिक है. आने वाले दिनों में यदि कीमतें और गिरती हैं तो डिपो में प्याज खराब होने की नोबत आ सकती है.हालांकि लगातार गिर रहे प्याज के भाव आम लोगों को राहत दे रहे है. रोशनलाल का कहना है कि डिपो प्याज 70 रुपये किलो बिक रहा है. बाजार में यही प्याज का भाव 50 रुपये किलो है. उनका कहना है कि सरकार को डिपो में प्याज के भाव कम कर देने चाहिए.
120 रुपये किलो था तब प्याज