सरकाघाट/मंडी: गाहर पंचायत में दो मंजिला गौशाला आग लगने से जलकर राख हो गई है. यह दो भाईयों की संयुक्त गौशाला थी. इस घटना में गौशाला के मालिक को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि पशुओं को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया है. घटना की पुष्टि पंचायत प्रधान सुशीला देवी ने की है. आग के लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है.
पशुओं को बचाया सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों की संयुक्त गौशाला में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना की जानकारी पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी नुकसान हो चुका था.