हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह घाटी में दर्दनाक हादसा, खेल-खेल में बच्ची की दर्दनाक मौत - नेचुरल हैंगिंग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 12 वर्षीय पूनम पुत्री तारा चंद गांव भ्यारटा डाकघर चुनाहण तहसील बल्ह घर की छत पर दुपट्टे के साथ खेल रही थी. इस बीच खेलते खेलते अचानक सरिए के साथ लटक जाने से उसकी मौत हो गई. चचेरे भाई ने दुप्पटे से लटके हुए देखा.

Girl's death by hanging with dupatta in mandi
बच्ची की मौत

By

Published : May 2, 2020, 8:53 PM IST

मंडी: बल्ह घाटी में खेल-खेल में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार को घर की छत्त पर दुप्पटे के साथ खेलते-खेलते अचानक सरिये के साथ लटक जाने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बल्ह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 12 वर्षीय पूनम पुत्री तारा चंद गांव भ्यारटा डाकघर चुनाहण तहसील बल्ह घर की छत पर दुपट्टे के साथ खेल रही थी. इस बीच खेलते खेलते अचानक सरिए के साथ लटक जाने से उसकी मौत हो गई. चचेरे भाई ने दुप्पटे से लटके हुए देखा.

आनन-फानन में परिजन उसे श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बल्ह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई.

बल्ह पुलिस थाना के एसएचओ राजेश ठाकुर ने बताया कि बच्ची की नेचुरल हैंगिंग होने से मृत्यु का मामला सामने आया गया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details