करसोग:मंडी जिले के करसोग में छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृत छात्रा करसोग महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. छात्रा ने घर के कमरे में ही खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवती की पहचान पायल पुत्री पूर्णमल उम्र करीब 18 वर्ष गांव ख़ुडला डाकघर प्रेसी उपतहसील पांगणा के रूप में हुई है
कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद:युवती ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है. युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और महाविद्यालय के पास ही किराए पर लिए गए कमरे में अकेले रहती थी. युवती के पिता हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो में चालक के पद पर तैनात है. बतो दें महाविद्यालय में परीक्षा चल रहा है. शनिवार को पायल का शाम के समय पेपर था, लेकिन जब पायल पेपर देने महाविद्यालय नही पहुंची तो सेहली ने उसको फोन किया, लेकिन युवती का फोन बन्द होने पर पायल की सहेली पेपर खत्म होने के बाद उसे देखने उसके कमरे में पहुंची. इस दौरान कमरा अन्दर से बन्द पाया गया.