हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांव फिसलने से बीएसएल जलाशय में जा गिरी युवती, डूबने से हुई मौत - BSL Canal of Sundernagar

बीएसएल जलाशय में डूबने से एक युवती की मौत हो गई है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है.

woman falls in BSL reservoir
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:58 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के त्रिफलघाट की रहने वाली 22 वर्षीय युवती का शीश महल के पास बीएसएल जलाशय में गिरने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार युवती शीश महल के रास्ते से कहीं जा रही थी. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जलाशय में जा गिरी. युवती ने अपने आप को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जान बचा न सकी.

शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव

स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी. युवती का शव नहर में तैर रहा था. बीबीएमबी की मदद से युवती के शव को जलाशय से बाहर निकाल. पुलिस ने शव का सुंदरनगर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक युवती की पहचान सुरेखा शर्मा(22 वर्ष) पुत्री सुरेंद्र कुमार, निवासी त्रिफलघाट के रूप में हुई है.

डीएसपी सुंदरनगर ने की मामले की पुष्टि

उधर, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details