मंडीः सुंदरनगर उपमंडल में एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना के अंतर्गत एचपीएसईबी कॉलोनी में आईटीआई की एक छात्रा फंदे से लटकी हुई मिली.
भैया-भाभी गए वोट डालने, छात्रा ने लगा लिया फंदा - लड़की
मृतक युवती शिमला जिला से सबंधित बताई जा रही है. मृतिका अपने भाई व भाभी के साथ सुंदरनगर कॉलोनी में रह रही थी. शनिवार रात को ही उसके भैया भाभी वोट डालने के लिए घर गए थे.
मृतक युवती शिमला जिला से सबंधित बताई जा रही है. मृतिका अपने भाई व भाभी के साथ सुंदरनगर कॉलोनी में रह रही थी. शनिवार रात को ही उसके भैया भाभी वोट डालने के लिए घर गए थे, लेकिन जब लड़की से संपर्क नहीं हो पाया तो भाई ने इसका पता किया, लेकिन उन्हें जानकारी मिली कि वह फंदे से लटकी हुई है.
एचपीएसईबी के उच्च अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर एएसआई राजिंद्र टीम सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि परिजन को सूचित किया गया है. छानबीन जारी है.