हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में गैहरा स्कूल के भवन में बारिश से पड़ी दरारें, आनन फानन में बच्चों को भेजा गया घर - ghera school collapsed mandi

गैहरा स्कूल के भवन में आई दरारें, छुट्टी करके सभी बच्चे घर भेजे गए. एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल रूप से स्कूल भवन के लिए वैकल्पिक पक्की जमीन तलाशने के आदेश दिए.

सरकाघाट के गैहरा स्कूल में दरारें

By

Published : Aug 17, 2019, 5:27 PM IST

मंडी: उपमण्डल के सरकाघाट के गैहरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के भवन में बारिश के कारण दरारें आने के कारण बच्चों को छुट्टी करके घर भेज दिया गया. भारी बारिश के चलते दरारें पड़ जाने से स्कूल के आठ कमरों के लिए भवन पर खतरा बढ़ गया है.

बता दें कि वर्ष 2016 से ही स्कूल के प्रांगण से ल्हासा गिरने से भवन पर खतरा मंडराने लगा था. उस समय पंचायत प्रधान विकास वर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सर्किट हाउस मंडी में मिला था और भवन को डंगा लगाने की गुहार लगाई थी. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग मण्डल सरकाघाट को 20 लाख रुपये की राशि जारी करके रिटेनिंग वॉल लगाने के आदेश दिए थे.

लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इसे एक ठेकेदार को बनाने का ठेका दिया था, लेकिन उस समय दीवार आधी ही बन पाई थी. बरसात के चलते दीवार से ल्हासा गिर गया और दो मंजिला भवन में दरारें पड़ गई. दिवार के गिरने से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे करीब 200 छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिसके चलते बच्चों को छुट्टी कर घर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा

एसडीएम सरकाघाट बालकृष्ण चौधरी ने तत्काल प्रभाव से दलबल सहित राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल में पहुंचे और छात्रों को छुट्टी देकर घर भेज दिया. एसडीएम ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्राथमिक विद्यालय में बैठने का प्रबंध किया गया है. नौंवी कक्षा से लेकर जमा दो के विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था गांव में की गई है. एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल रूप से स्कूल भवन के लिए वैकल्पिक पक्की जमीन तलाशने के आदेश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details