मंडी: दिल्ली में अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा ब्यूटी पेजेंट मिस भारत 2019 का आयोजन किया गया. जिसमें मंडी की गीता शर्मा ने मिस भारत ऑफ हिमाचल का खिताब अपने नाम किया. पेजेंट की थीम इंडिया एमिटी एंड फ्री तिब्बती थी. प्रतियोगिता मे विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया.
मंडी की गीता बनी मिस भारत ऑफ हिमाचल, दिल्ली में आयोजित ब्यूटी पैजेंट मिस भारत 2019 में जीता खिताब
मंडी की गीता शर्मा ने मिस भारत ऑफ हिमाचल का खिताब अपने नाम किया. पेजेंट की थीम इंडिया एमिटी एंड फ्री तिब्बती थी. प्रतियोगिता मे विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया.
गीता शर्मा और डायरेक्टर नेहा चौधरी
इस प्रतियोगिता में गीता शर्मा ने मिस भारत ऑफ हिमाचल का खिताब अपने नाम किया. गीता ने गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक्ल से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. गीता के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं. गीता का सपना बॉलीवुड में काम करना है. गीता मॉडल बनना चाहती हैं. गीता ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता को दिया है. वहीं गीता ने नेहा चौधरी जो कि अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन में डायरेक्टर हैं उनका भी धन्यवाद किया है.