हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

द्रंग में गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन, इतने हुए लाभान्वित - गृहिणियों को निशुल्क गैस कनेक्शन

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना को लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे गए. मौके पर 45 महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिए गए.

gas connections distributed  in mandi
द्रंग में गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन

By

Published : Dec 22, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:54 PM IST

मंडीः जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पंचायत तुंग में रविवार को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना को लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे गए. समारोह में विधायक जवाहर ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर 45 महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिए गए.

विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग हल्के में अब तक 5800 गैस कनेक्शन हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत वितरीत किए जा चुके हैं. भाजपा सरकार ने पेंशन योजना भी चलाई गई है. जिसके तहत द्रंग विधानसभा क्षेत्र में तीन हजार लोगों को पेंशन दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर ने सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू की है. सीएम ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी हैं. जिसकी बदौलत आज द्रंग में विकास की गंगा बह रही है.

ये भी पढे़ेंः Viral Video: नशे में धुत पर्यटक जोड़े ने विक्ट्री टनल पर किया हंगामा, पुलिस से भी की बदसलूकी

वहीं, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में द्रंग की अनदेखी होती रही है, लेकिन अब द्रंग इलाका विकास की मुख्य धारा में आ गया है. गृहिणी जहां धुएं से मुक्त हो रही हैं, वहीं, गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. पूरे द्रंग विधानसभा का एक समान विकास किया जा रहा है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश 27 दिसंबर से पहले धुंआ रहित प्रदेश घोषित होने जा रहा है. हिमाचल के हर घर में गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई है. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गृहिणियों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details