मंडीः जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पंचायत तुंग में रविवार को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना को लाभार्थियों को गैस कनेक्शन बांटे गए. समारोह में विधायक जवाहर ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर 45 महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिए गए.
विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग हल्के में अब तक 5800 गैस कनेक्शन हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत वितरीत किए जा चुके हैं. भाजपा सरकार ने पेंशन योजना भी चलाई गई है. जिसके तहत द्रंग विधानसभा क्षेत्र में तीन हजार लोगों को पेंशन दी जा रही है.
विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर ने सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू की है. सीएम ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी हैं. जिसकी बदौलत आज द्रंग में विकास की गंगा बह रही है.