हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद बगीचों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध लगाने में जुटे बागवान - बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू

नाचन, सराजघाटी, एप्पल वैली करसोग और अन्य सेब उत्पादित क्षेत्रों में बागवानों ने बम्पर बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू कर दिया है. बागवानों का कहना है कि इस बार फलदार पौधों को लगाने का सही समय है और नमी भी पर्याप्त है.

gardeners engaged in planting fruits after snowfall in mandi, बगीचों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध लगाने में जुटे मंडी के बागवान
बर्फबारी के बाद बगीचों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध लगाने में जुटे मंडी के बागवान

By

Published : Jan 19, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 8:05 PM IST

मंडी:पर्याप्त बर्फबारी होने के बाद मंडी जिला के सेब बागवानों ने बगीचों में नई प्लांटेशन शुरू कर दी है. सेब, प्लम, खुमानी और अन्य गुठलीदार फलों की नई पौध लगाना शुरू कर दिया है. बागवानी विभाग की नर्सरियों से बागवानों ने पौधों की धड़ाधड़ खरीद शुरू कर दी है.

वीडियो.

बागवानों ने बगीचों में नमी होते ही पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है. नाचन, सराजघाटी, एप्पल वैली करसोग और अन्य सेब उत्पादित क्षेत्रों में बागवानों ने बम्पर बर्फबारी के बाद पौधरोपण शुरू कर दिया है. बागवानों का कहना है कि इस बार फलदार पौधों को लगाने का सही समय है और नमी भी पर्याप्त है. बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया कि आजकल सेब और अन्य गुठलीदार फलों को लगाने का सही समय है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: जेपी नड्डे री ताजपोशी समारोहा लेई दिल्ली रवाना होए सीएम जयराम ठाकुर

Last Updated : Jan 19, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details