जोगिद्रनगर: ब्यास वैली कारपोरेशन जोगिंद्रनगर की आवासीय कॉलोनी परिसर में लंबे अरसे से कचरे के ढेर लगे हैं. कचरे के ढेरों से आने वाली बदबू लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. इन कचरे के ढेरों को एक माह से भी अधिक हो गया है, लेकिन इसे अभी तक हटाया नहीं गया है.
स्थानीय लोगों, महिला मंडलों ने इस संबंध में पर्यावरण विभाग को मामले की शिकायत करने का मन बनाया है. मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में भी लाया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए दोटूक शब्दों में कह दिया है कि अगर जल्द कचरे के ढेर नहीं हटाए गए तो लोग विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक माह से अधिक का समय इन कचरे के ढेरों को हो गया है. इससे गांव में संक्रामक बिमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ चुका है. कचरे के ढेरों में पनप रहे मक्खियां और मच्छर लोगों के घरों तक आ पहुंचे हैं.