हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता को ग्रहण लगाती जोगिंद्रनगर ब्यास वैली कॉरपोरेशन, आवासीय कॉलोनी में फैली गंदगी - Garbage problem in Joginder Nagar

ब्यास वैली कारपोरेशन की आवासीय कॉलोनी परिसर में लंबे अरसे से कचरे के ढेर लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक माह से अधिक का समय इन कचरे के ढेरों को हो गया है. इससे गांव में संक्रामक बिमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ चुका है. कचरे के ढेरों में पनप रहे मक्खियां और मच्छर लोगों के घरों तक आ पहुंचे हैं.

जोगिंद्रनगर आवासीय ब्यास परिसर
जोगिंद्रनगर आवासीय ब्यास परिसर

By

Published : Sep 14, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:33 AM IST

जोगिद्रनगर: ब्यास वैली कारपोरेशन जोगिंद्रनगर की आवासीय कॉलोनी परिसर में लंबे अरसे से कचरे के ढेर लगे हैं. कचरे के ढेरों से आने वाली बदबू लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. इन कचरे के ढेरों को एक माह से भी अधिक हो गया है, लेकिन इसे अभी तक हटाया नहीं गया है.

स्थानीय लोगों, महिला मंडलों ने इस संबंध में पर्यावरण विभाग को मामले की शिकायत करने का मन बनाया है. मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में भी लाया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए दोटूक शब्दों में कह दिया है कि अगर जल्द कचरे के ढेर नहीं हटाए गए तो लोग विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक माह से अधिक का समय इन कचरे के ढेरों को हो गया है. इससे गांव में संक्रामक बिमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ चुका है. कचरे के ढेरों में पनप रहे मक्खियां और मच्छर लोगों के घरों तक आ पहुंचे हैं.

समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, लेकिन अधिकारियों ने आंख-कान बंद किए हुए हैं और पूरा आवासीय परिसर गंदगी से लबालब हो चुका है. कचरे के ढेर से निकल रहे दुर्गंध से पंचायत का वातावरण दूषित हो चुका है. इसका बुरा असर नवजात शिशुओं पर पड़ रहा है.

प्रबंधक निदेशक ब्यास वैली कॉरपोरेशन दिनेश चैधरी ने इस बारे में कहा कि आवासीय कॉलोनी परिसर में कचरे के ढेर का मामला ध्यान में लाया गया है. जल्द की कचरे के ढेरों को हटाने के निर्देश कार्यालय से जारी किए जाएगें. अगर जरूरत पड़ी तो खुले में गंदगी फैलाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:33 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details