सुंदरनगर: शहर के भोजपुर बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भोजपुर बाजार के बुद्धिजीवी लोग सरेआम गंदगी फैलाकर अपना परिचय दे रहे हैं. दरअसल श्री गोपाल मंदिर गली के बाहर कुछ लोग खुले में गंदगी फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने एसडीएम राहुल चौहान से इस संबंध में शिकायत भी की है और उन लोगों में कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि कारोबारियों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एसडीएम राहुल चौहान और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा को भेजकर शिकायत की है और मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही उन पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि शहर को गंदा करने वाले लोग बेनकाब हो सके.