हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गणपति बप्पा को विदाई देने उमड़ी भीड़, सुंदरनगर में 9 विशाल गणेश प्रतिमाएं की गई विसर्जित - गणेश की प्रतिमाएं की गई विसर्जित

गणपति उत्सव के अंतिम दिन वीरवार को बीएसएल जलाशय में किया गया गणपति विसर्जन. इस वर्ष बीबीएमबी जलाशय में 9 विशालकाय गणेश की प्रतिमाएं विसर्जित की गई.

ganpati visarjan in sundernagar

By

Published : Sep 12, 2019, 11:32 PM IST

सुंदरनगरः हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुंदरनगर में गणपति उत्सव की धूम मची रही. गणपति उत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को बीएसएल जलाशय में गणपति विसर्जन किया गया. इस दौरान शहर के बीच से शोभा यात्रा निकालते हुए भक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया. पिछले दस दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजयामान रहा.

गणपति की विशालकाय प्रतिमाएं खुले वाहन में झांकियों और भजन कीर्तन के साथ कई किलोमीटर का सफर तय कर बीएसएल जलाशय किनारे विसर्जन के लिए पहुंचे. इस अवसर पर कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया था. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बीबीएमबी जलाशय में 9 विशालकाय गणेश की प्रतिमाएं विसर्जित की गई.

वीडियो.

गणपति विसर्जन के मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए थे. प्रशासन के आदेशानुसार बीबीएमबी स्टीमर के जरिए झील में गणपति का विसर्जन किया गया. बीबीएमबी जलाशय में प्रत्येक गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान कमेटी की ओर से 4 लोगों लाइफ जैकेट के साथ जाने की अनुमति दी गई.

गणपति बप्पा को विदाई.

ये भी पढे़ंः शिक्षा के मंदिर का ये कैसा हाल, टूटी कुर्सियों पर संजोए जा रहे हैं HAS-IAS बनने के सपने

ABOUT THE AUTHOR

...view details