हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गंगा की तर्ज पर छोटी काशी में हुई ब्‍यास आरती, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना - सत्‍य नारायण कथा

छोटी काशी मंडी के एकादश रूद्र मंदिर घाट में पूर्णमासी अवसर पर गंगा की तर्ज पर ब्यास आरती का आयोजन किया गया.

गंगा की तर्ज पर छोटी काशी में हुई ब्‍यास आरती, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

By

Published : Jul 17, 2019, 12:21 PM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी के एकादश रूद्र मंदिर घाट में पूर्णमासी अवसर पर गंगा की तर्ज पर ब्यास आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान छोटी काशी के सैकड़ों लोग हाथ में दीपक लेकर एकादश रूद्र घाट पहुंचे और ब्यास आरती में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़े: एक छोटी सी गलती छात्र की जिंदगी पर पड़ी भारी, करंट लगने से मौत

ब्यास आरती का आयोजन एकादश रूद्र मंदिर और ब्यास आरती के लिए बनी एक कमेटी के माध्यम से किया गया. इस दौरान डोने में पुष्प व दीप जलाकर महिलाओं व पुरुषों ने ब्यास नदी में प्रभावित किया और सुख-शांति के लिए भगवान विष्णु से आशीर्वाद मांगा.

गंगा की तर्ज पर छोटी काशी में हुई ब्‍यास आरती. (वीडियो)

ये भी पढ़े:मंडी में शुरू होगी बालिका गौरव उद्यान योजना, पंचायतों में बेटियों के नाम पर लहलहाएंगे बाग-बगीचे

मंदिर पुजारी स्‍वामी सत सुंदरम ने कहा कि हर पूर्णमासी अवसर पर एकादश रूद्र मंदिर घाट में करीब ढाई साल से ब्‍यास आरती की जा रही है और सत्‍य नारायण की कथा सुनने के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details