सुंदरनगर: देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मसार हुआ है. ताजा मामले में चंडीगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के द्वारा उसके साथ सुंदरनगर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में मनीमाजरा थाना पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद सुंदरनगर थाना क्षेत्र में घटित होने पर पुलिस थाना सुंदरनगर को प्राथमिकी भेज दी गई है.
युवती ने अपनी शिकायत में दुष्कर्म के दौरान एक आरोपी पर उसके साथ की गई हैवानियत का वीडियो भी बनाने के आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती तीन फरवरी को अपने एक दोस्त और उसके अन्य दोस्तों के साथ मनाली घूमने के लिए गए थे. जब वह सब वापस आ रहे थे, तो पीड़िता के दोस्त ने उसे सुंदरनगर बस स्टैंड पर छोड़ दिया.
इसी दौरान पीड़िता का पहले का एक दोस्त वहां आया और उसके साथ बातचीत करने लगा. इसके बाद उसके अन्य दोस्त भी वहां पर आ गए और इन सबके द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर के करीब एक कमरे में पार्टी करने के लिए व्यवस्था की गई.