हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटी काशी के मंदिरों में गणेश की बड़ी मूर्ति की जगह छोटी मूर्ति स्थापित, 2 सितंबर को होगा विसर्जन - Ganesh Chaturthi celebration in mandi

छोटी काशी मंडी में गणेश चतुर्थी हर साल धूमधाम से मनाई जाती है. वहीं, इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए इस अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है. साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार मंदिर के कपाट बंद हैं. इसके चलते छोटी काशी मंडी के मंदिरों में इस बार बड़ी मूर्ति की जगह छोटी मूर्तियां ही स्थापित की गई हैं.

Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी

By

Published : Aug 22, 2020, 4:26 PM IST

मंडी:पूरे देश भर में आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. छोटी काशी मंडी में भी गणेश चतुर्थी हर साल धूमधाम से मनाई जाती है. वहीं, इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए इस अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है. साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार मंदिर के कपाट अभी भी बंद ही हैं. इसके चलते छोटी काशी मंडी के मंदिरों में इस बार बड़ी मूर्ति की जगह छोटी मूर्तियां ही स्थापित की गई हैं.

वीडियो

इस साल गणेश की मूर्ति 22 अगस्त से 1 सितंबर तक स्थापित की जाएंगी. बता दें कि मंडी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हुआ करती थी, लेकिन इस बार सार्वजनिक रूप से मंदिरों में बड़े स्तर पर गणेश चतुर्थी मनाने को लेकर सरकार के आदेश नहीं हैं.

महामृत्युंजय मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाई जा रही है, लेकिन इस बार सार्वजनिक रूप से गणेश चतुर्थी नहीं मनाई जा रही है. मंदिर में इस बार बड़ी मूर्ति की जगह छोटी मूर्ति ही स्थापित की गई है. उन्होंने कहा कि हर रोज पिछले सालों की तरह इस बार भी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. साथ ही 2 सितंबर को गणपति विसर्जन किया जाएगा.

आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी को लेकर इस बार सरकार ने खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सार्वजनिक रूप से बड़े स्तर पर गणेश चतुर्थी मनाने के लिए मनाही है. वहीं, मंदिरों में भी इस बार गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिली. चूंकि, कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:मंडी में भारी बारिश से ढहा मकान, परिवार हुआ बेघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details