हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दलाई लामा के परम मित्र परमानंद कपूर का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

धर्मगुरु दलाई लामा के परम मित्र पुरानी मंडी के परमानंद कपूर का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार सुबह निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. बता दें कि परमानंद कपूर समाज सेवा में भी हमेशा आगे रहते थे. कोरोना काल के दौरान उन्होंने कोविड वार्ड में निशुल्क गैस और हीटर सुविधा दिलाई थी.

Parmanand Kapoor with Dalai Lama
परमानंद कपूर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के साथ

By

Published : Dec 3, 2020, 5:33 PM IST

मंडी: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के परम मित्र पुरानी मंडी के परमानंद कपूर का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार सुबह निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.

जब भी धर्मगुरु दलाईलामा मंडी आते थे तो वे अपने दोस्त से कभी मिलना नहीं भूलते थे. दलाई लामा ने ही मंडी आकर परमानंद कपूर की आरडी गैस इंडस्ट्री का शुभारंभ किया था, जिसको आज परमानंद कपूर के बेटे आर डी कपूर और पोता सुधांशु कपूर चलाते हैं.

परमानंद कपूर समाज सेवा में भी हमेशा आगे रहते थे. कोरोना काल के दौरान उन्होंने कोविड वार्ड में निशुल्क गैस और हीटर सुविधा दिलाई थी.

परमानंद कपूर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के साथ.

धर्मगुरु दलाईलामा के निजी अंगरक्षक रहे हैं परमानंद

आपको बता दें कि परमानंद कपूर कई वर्षों तक दलाईलामा के निजी अंगरक्षक रहे और कई विदेश यात्राओं में परमानंद कपूर धर्मगुरु दलाई लामा के साथ ही रहते थे. बाद में वे उपाधीक्षक सुरक्षा पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

परमानंद कपूर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के साथ

परमानंद कपूर पिछले कई दिनों से अस्वास्थ्य चले हुए थे, जिसके चलते गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके बाद दोपहर बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details