मंडी: करसोग में जारी बारिश से सर्दियों में मौसम में पड़े लंबे सूखे से क्षेत्रवासियों को निजात मिल गई है. यहां गुरुवार सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में झमाझम हो रही है. बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.
बारिश से बागवानों को सेब की अच्छी पैदावार की आस
करसोग में हुए ताजा हिमपात और बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. करसोग में हजारों किसान और बागवान लंबे समय से बारिश का इतंजार कर रहे थे. सर्दियों के मौसम में सामान्य से कम हुई. बारिश के कारण फसलें खेतों में मुरझाने लगी थी. बागवानों को भी बारिश न होने से सेब की अच्छी पैदावार न होने की चिंता सताने लगी थी, लेकिन मौसम के करवट बदलने से पूरे करसोग क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है. इससे अब किसानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जग गई है. रबी के सीजन में क्षेत्र में गेहूं, मटर, लहुसन और सरसों ली जाने वाली प्रमुख फसलें हैं. ऐसे में बारिश का क्रम जारी रहने से सूखा खत्म हो गया.