कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केकुल्लू और मंडी जिले को आपस में जोड़ने वाली दोनों सड़कें बीते 3 दिनों से बंद चल रहे हैं. वहीं, सड़क मार्ग बंद होने के चलते जहां सब्जी से भरे हुए सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जिसकी वजह से अब सब्जियां खराब हो रही है. ऐसे में अब कुछ व्यापारी लोगों को मुफ्त में सब्जियां बांट रहे हैं. वहीं, लाहौल की एक सोसायटी ने भी जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में सब्जियां मुफ्त में बांटी. बताया जा रहा है कि कुल्लू शहर में सोसायटी द्वारा तीन ट्रकों में भरे एग्जॉटिक वेजिटेबल्स जैसे ब्रॉकली, आइसबर्ग और साथ में स्क्वैश लोगों के बीच में मुफ्त में बांटी गई.
दरअसल, यह कार्य जिला लाहौल स्पीति के तीनन घाटी एग्जॉटिक क्लब द्वारा किया गया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने इसलिए लिया, क्योंकि आजकल बाढ़ के बाद जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित होने के चलते इन सब्जियों की सप्लाई बड़े शहरों में करना अब बहुत मुश्किल या फिर यूं कहे कि नामुमकिन सा हो चुका है, लेकिन इससे पहले कि सब्जियां सप्लाई न होने की वजह से रखे-रखे ही खराब हो जाए. इससे बेहतर होगा कि इन्हें जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में बांट दिया जाए. ताकि इनका सही इस्तेमाल हो सके. बता दें, यह सब्जियां बहुत महंगे दामों में बिकती है और दिल्ली मुंबई जैसे बड़े-बड़े शहरों के फास्टफूड तैयार करने वाली जानी-मानी कंपनियों में इनकी भारी डिमांड रहती है.