हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाने की पहल, मुफ्त में कर सकेंगे शॉर्ट टर्म कोर्स - मंडी में शॉर्ट टर्म कोर्स

अभ्यर्थी 30 नवंबर तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में प्रवेश पा सकते हैं पहले फार्म भरने वालों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इन सभी कोर्स का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाना है.

unemployed youth in himachal
बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाने की पहल, मुफ्त में कर सकेंगे शॉर्ट टर्म कोर्स

By

Published : Nov 27, 2019, 2:31 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवा अब सुंदरनगर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (PWD) आईटीआई में मुफ्त में शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकेंगे. यह कोर्स प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (PWD) सुंदरनगर में विभिन्न व्यवसाय के 9 तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स होंगे, जिसकी अवधि घंटों के हिसाब से होगी और सभी कोर्सों में प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा.

कोर्स के लिए 30 सीटें निर्धारित की गई हैं जिनकी अवधि 300 से लेकर 700 घंटे की रहेगी और सभी कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगिता आठवीं व दसवीं पास रहेगी, जिसमें वेल्डिंग टेक्नीशियन 30 सीटें, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन 30 सीटें, ऑटोमोटिव सर्विस तकनीक 30 सीटें, प्लम्बर 30 सीटें, असिस्टेंस इलेक्ट्रीशियन 30 सीटें, सेल्फ एंप्लॉयड टेलर 30 सीटें, टैक्सी ड्राइवर 30 सीटें, टेक्निकल यूपीएस इनवर्टर फील्ड 30 सीटें सहित असिस्टेंस सर्वेयर की 30 सीटें शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि अभ्यर्थी 30 नवंबर तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में प्रवेश पा सकते हैं पहले फॉर्म भरने वालों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इन सभी कोर्स का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाना है और व्यवसाय से संबंधित युवाओं को रोजगार प्रदान करना है, जिनसे बेरोजगार युवा इस देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details