मंडी: करसोग की कलाशन और माहूनाग पंचायत में 113 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए. स्थानीय विधायक हीरा लाल ठाकुर की अध्यक्षता में कलाशन में 68 और माहूनाग में 45 परिवारों को गैस से भरे सिलेंडर व चुल्हे वितरित किए गए.
बता दें कि करसोग उपमंडल 25 दिसंबर तक पूरी तरह से धुंआ मुक्त हो जाएगा. करसोग विकासखंड की 54 पंचायतों से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5570 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें अभी तक 3310 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. अभी 2032 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाने बाकी है.