मंडी: हिमाचल प्रदेश विकास कौशल निगम शिमला के सौजन्य से आईटीआई में अब अल्प अवधि के 15 कोर्स निशुल्क करवाए जा रहे हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक संस्थान में आकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं. कोर्स के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को किताबें, टूल किट व बैग संस्थान द्वारा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के सौजन्य से निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.
आईटीआई मंडी के प्रिंसिपल ने दी जानकारी
आईटीआई मंडी के प्रिंसिपल शिवेंद्र डोगर ने बताया कि अभ्यर्थी असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, फिटर मैकेनिकल असेंबली, फैब्रिकेशन, फील्ड टेक्निशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फूड एंड बेवरेज सर्विस, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर और ऑफिस असिस्टेंट इत्यादि के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. कक्षाएं सुबह और शाम दो-दो घंटे और छुट्टी वाले दिन 6 घंटे लगाए जाएंगे. प्रिंसिपल ने बताया कि मार्च महीने से कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी और बाहर से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बस पास के पैसे भी संस्थान की ओर से दिए जाएंगे.