मंडी:जिला मंडी में एटीएम में पैसा डिपॉजिट करने वाली निजी कंपनी के दो कर्मचारियों पर 54 लाख 78 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी एटीएम में कम पैसा डालते रहे और झूठी कैश रिपोर्ट कंपनी को देते रहे. 16 और 17 दिसंबर को कंपनी के ऑडिटर ने यह मामला पकड़ा और सूचना कांगड़ा स्थित कंपनी प्रबंधन को दी. पिछले हफ्ते ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर धर्मपुर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपियों के बैंक अकाउंट और संपत्तियों को खंगाला जा रहा है.
धर्मपुर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में भूपेंद्र सिंह (34) पुत्र भूरी सिंह गांव मावा ज्वाली जिला कांगड़ा ने कहा है कि वह सिक्योरिट्रन प्राईवेट लिमिटेड में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात हैं. कंपनी का कार्यालय कांगड़ा में है और मुख्य कार्यालय नारायण बिहार दिल्ली में है. यह कंपनी बैंक इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई है और एटीएम में कैश मैनेजमेंट (कैश लाने और डालने) का कार्य देखती है. (Mandi atm fruad)
शिकायत में उन्होंने कहा है कि भोरंज हमीरपुर निवासी नरेंद्र सिंह, बाउनिश राणा पुत्र रमेश चंद निवासी गरौड़ू सुजानपुर हमीरपुर मंडी और सरकाघाट के हब में कंपनी के एटीएम कस्टोडियन के पद पर सेवाएं दे रहा है. कस्टोडियन की ड्यूटी है कि वह एटीएम तक कैश लेकर जाएं और उसे एटीएम मशीन में डालें. जिससे लोग एटीएम सुविधा का लाभ उठा सकें.