सरकाघाट/ मंडी: थाना सरकाघाट में एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर उसको गुमराह करके लाखों रुपए ठगने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
पांच लोगों पर ठगी का आरोप
सरकाघाट/ मंडी: थाना सरकाघाट में एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर उसको गुमराह करके लाखों रुपए ठगने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
पांच लोगों पर ठगी का आरोप
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रजनीश ठाकुर पुत्र केशव राम निवासी गांव तताहर ने अपनी शिकायत में बताया कि पांच लोगों के साथ उसका करार हुआ था कि वह उसके लिए कोल्ड स्टोर बनाएंगे. कोल्ड स्टोर बनाने के लिए उससे पांच लाख रुपये भी ले लिए गए, लेकिन आज तक उसके कोल्ड स्टोर का काम शुरू नहीं किया गया है.
पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन
शिकायतकर्ता ने सभी पांच लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. उधर, इस बात की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं उनके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.