मंडी: जिला में शातिरों ने एक व्यक्ति के एटीएम से धोखाधड़ी कर 54 हजार 524 रुपये की कैश निकाल लिए. पीड़ित को इस बात का पता दो दिन बाद उस समय लगा जब उसके मोबाइल पर एटीएम ट्रांजेक्शन का संदेश आया.
सुंदरनगर पुलिस ने किया मामला दर्ज
सुंदरनगर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस को सौंपी शिकायत में नाचन क्षेत्र की डुंगराई पंचायत के रडू गांव के कृष्ण चंद ने बताया कि वह 30 जनवरी को कॉ-ऑपरेटिव बैंक के भोजपुर स्थित एटीएम में पैसे निकालने गया था.
कैसे घटी घटना
उसने एटीएम से 13 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले. उसी समय दो युवक एटीएम के अंदर आए और कहा कि 10 हजार और 3 हजार करके अलग-अलग पैसे निकाल लो. युवकों के कहे अनुसार उन्होंने 13 हजार रुपये निकाले और वहां से चले गए.
पीड़ित ने लगाई राशि को वापिस दिलाने की गुहार
इसके बाद पहली फरवरी पर उनके मोबाइल पर 54 हजार 524 रुपयों की निकासी का संदेश आया तो वे अचंभित रह गए. उन्होंने तुरंत बैंक की धनोटू स्थित शाखा में संपर्क करने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कर उनकी राशि को वापिस दिलाने की गुहार लगाई है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंःजेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को किया संबोधित, बोलेः भाजपा 18 करोड़ सदस्यों का परिवार