सुंदरनगर/मंडी:देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर सोशल मीडिया और नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ठग लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस थाना में नौकरी दिलाने को लेकर एक ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार निवासी रोपा डाकघर ध्वाल तहसील सुंदरनगर मंडी ने शिकायत में बताया कि 7 जुलाई को एक व्यक्ति संजय कुमार उसके घर आया और उसे बीबीएमबी सुंदरनगर फायर स्टेशन में कार्यरत होने के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि संजय कुमार ने कहा कि उसके हाई लेवल तक कांटेक्ट है और बीबीएमबी सुंदरनगर में नौकरी दिलाने के लिए शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपयों की मांग की. शिकायतकर्ता ने संजय कुमार को 1 लाख 33 हजार रुपये दिए.