सुंदरनगर: प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उपमंडल के कनैड़ क्षेत्र में व्यक्ति ने गाड़ी तो खरीद ली लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया. जिसकी शिकायत उसने थाने में की. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
चेक हो गया बाउंस
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार निवासी कनैड़ ने शिकायत करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उसने HP -56 - 8559 स्कॉर्पियो गाड़ी प्रिथी पाल से खरीदी थी. इस शख्स ने यह गाड़ी जयसिंहपुर कांगड़ा निवासी विजय कुमार से खरीदी थी. दोनों पार्टियों के बीच आपसी लेन-देन बकाया था जो कि सरकाघाट निवासी प्रिथी पाल ने नहीं दिया. फिर उसने यह गाड़ी मुझे बेच दी. हमारा आपसी सौदा होने के बाद विजय कुमार को एक लाख एक्स्ट्रा देना था जो कि मैंने अपनी जेब से दिया. परंतु प्रिथी पाल के खाते में पैसे नहीं थे, जिस वजह से चेक दो बार बाउंस हो गया.