मंडी: हिमाचल प्रदेश में बीते आठ सालों में एक दर्जन से ज्यादा फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए हजारों लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है. लेकिन अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी परिवार को नई भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन का पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है. भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रभावित परिवारों को चार गुना मुआवजा देने का वायदा किया था. पिछले लंबे समय से फोरलेन प्रभावित लगातार चार गुना मुआवजा की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए पूरे प्रदेश में प्रभावितों द्वारा प्रदर्शन भी किए गए. (Fourlane affected on Jairam Government) (Fourlane affected in Himachal)
भाजपा 5 साल के इस कार्यकाल में अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाई है. अब जाहिर सी बात है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को इसका जवाब देना होगा. इन फोरलेन सड़कों में परवाणू-शिमला, किरतपुर- मनाली, मटौर- शिमला, पठानकोट-मंडी, पिंजोर-नालागढ़, हमीरपुर-कोटली-मंडी शामिल है. भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में फैक्टर वन और ग्रामीण क्षेत्रों में फैक्टर दो लगाया जाना चाहिए, लेकिन हिमाचल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में फैक्टर वन ही लागू है.
2019 के लोकसभा चुनावों व इसके उपरांत 2021 में प्रदेश में हुए उपचुनावों में फोरलेन प्रभावितों का मुद्दा पूरी तरह से गरमाया हुआ था. वहीं, 2022 के चुनावों में प्रदेश के 68 में से 40 विधानसभा क्षेत्रों में यह मुद्दा चुनावी नतीजों पर असर डालने वाला है. (four times compensation to Fourlane affected) (BJP not give compensation to Fourlane affected)