हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज व करसोग में चार और प्राइमरी स्कूल डिनोटिफाइड, जीरो इनरोलमेंट व नॉन-फंक्शन के चलते विभाग ने उठाया कदम - मंडी की ताजा खबरें

मंडी जिले के सराज और करसोग में 4 प्राइमरी स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि 18 मार्च 2023 तक इन स्कूलों में एक भी एडमिशन नहीं हुआ था. (four schools denotified in mandi)

four schools denotified in mandi
four schools denotified in mandi

By

Published : Apr 6, 2023, 9:14 AM IST

मंडी:शिक्षा विभाग ने मंडी जिले में सराज व करसोग में चार और प्राइमरी स्कूलों को डिनोटिफाई करने का फरमान जारी कर दिया है, इसमें 2 स्कूल नॉन-फंक्शनल और जीरो एनरोलमेंट के कारण बंद कर दिए. इन स्कूलों में सराज शिक्षा खंड 2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांढी, शिक्षा खंड बगस्याड का प्राइमरी स्कूल बेकर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाच खनियार और करसोग-द्वितीय का राजकीय प्राथमिक पाठशाला मगान शामिल है.

सराज व करसोग में प्राइमरी स्कूल डिनोटिफाई

बच्चों की संख्या शून्य थी:इनमें कुछ स्कूलों में बच्चों की संख्या शून्य थी. वहीं, कुछ स्कूल में शिक्षक न होने के कारण डेपुटेशन पर चल रहे थे, जबकि 2 स्कूल नॉन-फंक्शनल थे. मंडी जिले में 4 स्कूलों को मिलाकर अब 55 स्कूल डिनोटिफाई हो चुके. बंद हुए स्कूल के स्टाफ को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी गई है.

पहले हो चुके 51 स्कूल डिनोटिफाई:बता दें कि पहले जिला मंडी में 39 प्राइमरी व 12 मिडिल स्कूलों को डिनोटिफाई करने की अधिसूचना जारी की थी. इन स्कूलों में सबसे ज्यादा 7 मिडिल स्कूल सराज शिक्षा खंड में और सबसे ज्यादा 10 प्राइमरी स्कूल धर्मपुर में बंद किए गए थे. वहीं ,अब 4 और प्राइमरी स्कूल जिले में बंद हो गए, इनमें 3 प्राइमरी स्कूल सराज और 1 स्कूल करसोग क्षेत्र में है.

18 मार्च 2023 तक एक भी एडमिशन नहीं:प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिनमें 18 मार्च 2023 तक एक भी बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ. विभाग व सरकार के दिशा- निर्देशों के बाद इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया, लेकिन भविष्य में जरूरत के हिसाब व सरकार के दिशा -निर्देशों पर इन्हें बहाल भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :पूर्व CM जयराम ठाकुर के जिले में 51 सरकारी स्कूल हुए बंद: अमरनाथ राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details