हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 4 की मौत, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 518 - हिमाचल में कोरोना मौत के मामले न्यूज

रविवार दोपहर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई. डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंडी जिला में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है. इसके साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 518 पहुंच गया है.

मेडिकल कॉलेज नेरचौक
मेडिकल कॉलेज नेरचौक

By

Published : Nov 22, 2020, 4:01 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है और मौत के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इससे सरकार और प्रशासन चिंतित हैं, जहां सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बढ़ाने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित लोगों की लगातार मौत हो रहे हैं.

रविवार दोपहर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 महिलाएं मंडी के टारना और बिलासपुर के बाजरी गांव से तालुक रखती है जबकि पुरुष बिलासपुर का रहने वाला था. जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया की 74 वर्षीय बिलासपुर के युवक को 20 नवंबर को नेरचौक मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था और रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

वहीं, टारना की 83 वर्षीय वृद्ध महिला ने सुबह 6:30 बजे दम तोड़ दिया. उन्हें शनिवार को गंभीर हालत में कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था. बिलासपुर के बाजरी गांव की 73 वर्षीय महिला ने सुबह 9:15 बजे के करीब दम तोड़ा है. उन्हें भी शनिवार को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था. वहीं मंडी के धर्मपुर के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.

डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आपको बता दें कि मंडी जिला में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है. इसके साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 518 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details