करसोग/मंडी:करसोग में धरती पर हरियाली बचाने के लिए महिलाओं ने अनूठी पहल की है. कोरोना काल में मेले आदि आयोजित नहीं हो रहे है, लेकिन करसोग के चार महिला मंडलों ने सूनी पड़ी धरती को भरने के लिए मेले के दिन पौधारोपण का संकल्प लिया. इसी कड़ी में महिला मंडल बगैला, बखेड़ी, धलोग व पार्टी की महिलाओं ने पडैहर में आयोजित होने वाले मेले के दिन पौधे लगाकर इस दिन को यादगार बनाया.
महिलाओं ने मेला ग्राउंड के आसपास देवदार सहित अन्य कई प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे लगाए. इस मौके पर स्थानीय विधायक हीरालाल भी पौध लगाने के कार्यक्रम में शामिल हुए. विधायक ने खुद भी कुदाल उठाकर गड्ढा तैयार किया और देवदार का पेड़ लगाया.
बता दें कि बगैला पंचायत के पडैहर में हर साल सावन के महीने में हर्षोल्लास से मेला मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए पडैहर में मेले का आयोजन नहीं किया गया. इस पारंपरिक मेले को यादगार बनाने के लिए बगैला पंचायत की महिलाओं ने यादगार का निर्णय लिया और मेला ग्राउंड के आसपास खाली पड़ी भूमि पर पौधे लगाकर लगाए.