हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किरतपुर से पुंघ तक फोरलेन का होगा उद्घाटन, तैयारियों में जुटा NHAI - हिमाचल प्रदेश न्यूज

NHAI ने कितरपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उद्घाटन करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. एनएचएआई की मंडी यूनिट ने इस भाग के उद्घाटन के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Kiratpur to Pungh
किरतपुर से पुंघ तक फोरलेन का होगा उद्घाटन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 4:35 PM IST

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी

मंडी:कितरपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई की मंडी यूनिट ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि कितरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में कितरपुर से लेकर सुंदरनगर के पुंघ तक का भाग बनकर पूरी तरह से तैयार है. 70 किलोमीटर का यह भाग 4700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस पर ट्रैफिक भी सुचारू कर दिया गया है, लेकिन इस प्रोजेक्ट का औपचारिक उद्घाटन होना बाकी रह गया है. इसलिए एनएचएआई की मंडी यूनिट ने इस भाग के उद्घाटन के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है.

क्यास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करेंगे. यदि उनकी तरफ से समय नहीं मिला तो फिर इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कर सकते हैं. एनएचएआई ने इस पूरे प्रोजेक्ट का थ्री डी मॉडल बनाने का ऑर्डर भी दे दिया है. जिस स्थान पर उद्घाटन होगा वहां पर इस मॉडल को रखा जाएगा और इसके माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी जाएगी. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय की तरफ से उदघाटन का प्रस्ताव भेजा गया है. थ्री डी मॉडल भी बनाया जा रहा है. जैसे ही उदघाटन से संबंधित कोई भी आदेश प्राप्त होता है तो तुरंत प्रभाव से सारी तैयारियां कर दी जाएंगी.

बता दें कि भारी बारिश के कारण कितरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन इस पूरे प्रोजेक्ट के जिस भाग के उद्घाटन की बात कही जा रही है वह प्रोजेक्ट पूरी तरह से तैयार है. यहां बरसात के कारण जो थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ था उसकी तुरंत प्रभाव से मरम्मत करवा दी गई है. यही कारण है कि अब इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-2024 लोकसभा चुनाव में हिमाचल में लगना चाहिए इस बार भाजपा की जीत का चौका: नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details